बलौदा बाजार
अखंड नवधा रामायण समापन में शामिल हुईं जिपं उपाध्यक्ष
20-Mar-2023 7:35 PM

भाटापारा, 20 मार्च। भाटापारा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुचीपार मे ग्राम वासियों के द्वारा आयोजित अखंड नवधा रामायण के समापन में जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरिता सत्यनारायण ठाकुर सम्मिलित हुई। अखंड नवधा रामायण में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र की पूजा आरती कर हवन पूजन कर धूमधाम से समापन किया। सरिता ने ग्रामवासियों , क्षेत्रवासियों के लिए सुख शांति खुशहाली की मनोकामना कर इस सुंदर आयोजन के लिए ग्रामवासियों एवं आयोजन समिति को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा, मंडी उपाध्यक्ष चित्ररेखा साहू , जिला सचिव ममता ठाकुर , अरुण यदु एवं सरपंच पंच ओर समस्त ग्रामीण जन उपस्थित रहे।