सरगुजा

लुंड्रा के चंगोरी में ब्लास्टिंग, ग्रामवासी सहमे
20-Mar-2023 9:01 PM
लुंड्रा के चंगोरी में ब्लास्टिंग, ग्रामवासी सहमे

  ग्रामीणों के घर, स्कूल व आंगनबाड़ी भवनों में दरारें   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर, 20 मार्च।
सरगुजा जिले के लुंड्रा विकासखंड अंतर्गत चंगोरी में क्रशर संचालकों के द्वारा अवैध उत्खनन के साथ ही पत्थरों को फोडऩे के लिए नियम विरुद्ध बड़े-बड़े ब्लास्टिंग किए जा रहे हैं, जिससे चंगोरी के लोग भयभीत हैं। यही नहीं बड़े-बड़े ब्लास्टिंग से ग्रामीणों के मकान, स्कूल व आंगनबाड़ी भवन में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई है।

ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि से कई बार कर चुके हैं, लेकिन अब तक किसी प्रकार की कोई भी सुनवाई और न ही कार्रवाई हो पाई है।

सरगुजा जिले के लुंड्रा विकासखंड में सर्वाधिक क्रशर मशीनों का संचालन होता है, क्रशर मशीन चलाने के लिए क्रशर संचालकों ने नियम के तहत परमिशन भी ले रखी है, लेकिन क्रशर संचालकों की मनमानी क्षेत्र में जारी है।

आरोप है कि क्रशर संचालकों के द्वारा जिस जगह को लीज में लिया गया है, उस जगह को छोडक़र दूसरे जगह पर गिट्टी तोडऩे और फोडऩे का काम चल रहा है, इन जगहों पर बड़े-बड़े गाडिय़ां पत्थर तोडऩे के लिए लगाए गए हैं, साथ ही अवैध खदान में रात दिन बड़े-बड़े ब्लास्टिंग होते रहते हैं।

चंगोरी के ग्रामीण कन्हैया राम, विनोद कुमार, रूपनाथ राम सहित अन्य ग्रामीणों का आरोप है कि क्रशर संचालकों के द्वारा अवैध रूप से पत्थरों का खनन किया जा रहा है, और बड़े-बड़े ब्लास्टिंग करने से ग्राम पंचायत चंगोरी के कई घर सहित क्षेत्र के आंगनबाड़ी, पंचायत, स्कूल के भवन में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई है। ब्लास्टिंग और क्रेशर से उडऩे वाले धूल से भी लोग काफी परेशान हैं। 

ग्रामीणों ने इसकी कई बार जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की, लेकिन किसी प्रकार के कोई भी कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है।

अवैध उत्खनन पर होगी कार्रवाई-विधायक
क्षेत्र के विधायक डॉ. प्रीतम राम से मीडिया  ने बातचीत की तो उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बड़े रूप में क्रशर मशीन का संचालन होता है, और समय-समय पर जिला प्रशासन और शासन के द्वारा दिए गय निर्देश का क्रशर संचालक पालन करते हैं, लेकिन जहां भी अवैध रूप से उत्खनन और गैरकानूनी क्रशर संचालन किया जा रहा है उन क्रशर संचालकों पर कार्रवाई होगी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news