दन्तेवाड़ा

मुंह में समस्या तो मिले डॉक्टर से
20-Mar-2023 10:05 PM
मुंह में समस्या तो मिले डॉक्टर से

जिला अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 20 मार्च।
आमतौर पर लोग मुख मुंह की सफाई के प्रति उपेक्षा लापरवाही बरतते हैं, इसके फलस्वरूप हम सभी को मुंह की गंभीर समस्याओं से जूझना पड़ता है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस पर जिला चिकित्सालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी आर पुजारी ने बताया कि नियमित रूप से दांतों की सफाई ब्रश से करने पर दांतों में दर्द होना, मसूड़ों से खून आना, मुंह की दुर्गंध आना, दांतों में झनझनाहट होना, इस प्रकार के लक्षण होने पर नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र में अनिवार्य रूप से जांच कराएं। उक्त कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन के द्वारा जन सामान्य को ब्रश एवं पेस्ट का वितरण किया गया। 

कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. आर एल गंगेश, नोडल अधिकारी राष्ट्रीय मुख्य स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉ. अमन सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विजेंद्र बारले, डॉ. राकेश राय, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश राय, मीडिया अधिकारी अंकित सिंह, जिला सलाहकार और यूनिसेफ से डॉ. पायल मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news