कोण्डागांव

हर बूथ को करें मजबूत-युवा कांग्रेस
20-Mar-2023 10:08 PM
हर बूथ को करें मजबूत-युवा कांग्रेस

विस चुनाव के मद्देनजर कार्यकारिणी बैठक

कोण्डागाँव, 20 मार्च। छत्तीसगढ़ युवा कॉंग्रेस के निर्वाचन के पश्चात कांग्रेस भवन कोण्डागाँव में युवा कांग्रेस के जि़ला एवं विधानसभा के युवाओं को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारी प्रारम्भ करने के लिए युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के आह्वान पर एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार जिला स्तरीय कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई, जिसमें छग युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व जिला प्रभारी सूरज कश्यप कोंडागांव विधानसभा प्रभारी जोगराज बुरड़, केशकाल विधानसभा प्रभारी तुषार ठाकुर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला अध्यक्ष पीताम्बर नाग विधानसभा कोंडागांव अध्यक्ष रितेश गुप्ता एवं केशकाल विधानसभा अध्यक्ष संजय मरकाम के नेतृत्व में आगन्तुक पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। उपस्थित प्रभारियों ने बैठक को संबोधित करते हुए युवा कॉंग्रेस के द्वारा आने वाले समय में युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को विस्तार से बताया, जिसके अंतर्गत सभी युवाओं को बूथ कमेटी गठन, मेरा मत मेरा अधिकार हर बूथ से यूथ जोड़ों अभियान पर जोर देने का निर्देश दिया गया, साथ ही जल्द ही जिला अंतर्गत सभी ब्लाक में ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त करने और आगामी 27 मार्च को दिल्ली में संसद घेराव पर रणनीति बना कर चर्चा की गई।

जिला अध्यक्ष पिताम्बर नाग ने सभी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को गाँव के प्रत्येक युवा  तक पहुँचकर कॉंग्रेस सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुँचाने के साथ साथ मेरा मत मेरा अधिकार तहत 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं उनका नाम जोड़वा कर उनका अधिकार उनको दिलाने के कार्य करने का निर्देश  दिया गया, साथ ही कहा कि आने वाले समय में विधानसभा चुनाव में युवा कांग्रेस कोण्डागाँव की अहम भूमिका होगी, जिसके लिए युवा कांग्रेस के सभी साथियों को कमर कसकर मैदान में उतरने की तैयारी शुरू कर देनी चहिये।

बैठक में मुख्य रूप से  प्रेमशीला मण्डावी प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ व जनपद अध्यक्ष बडेराजपुर,अभिलाषा पोयाम प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़, अमीन पारेख आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news