बस्तर
युवक ने पेट्रोल पंप में मारी स्कूटी में किक, घुसा एटीएम में
20-Mar-2023 10:18 PM

मामले का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
जगदलपुर, 20 मार्च। दंतेवाड़ा जिले के बारसूर के पेट्रोल पंप में पेट्रोल भराने गए युवक ने जैसे ही स्कूटी को मेन स्टैंड में लगाकर स्कूटी में किक मारी, स्कूटी अनियंत्रित होकर एटीएम में जा घुसी, जिससे एटीएम पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
मामला दंतेवाड़ा जिले के बारसूर के पेट्रोल पंप का है, जहां एक युवक स्कूटी में बारसूर पेट्रोल पंप में पेट्रोल भरवाने गया था। पेट्रोल भरवाने के बाद स्कूटी की किक मारते ही स्कूटी अनियंत्रित होकर पेट्रोल पंप के सामने एटीएम मशीन में जा घुसी, जिससे एटीएम क्षतिग्रस्त हो गया।
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि युवक ने स्कूटी के किक मारते ही स्कूटी अनियंत्रित होकर एटीएम में जा घुसी। हादसे में युवक बाल बाल बच गया।