धमतरी

ए-3 एन-2 नामक वायरस के धमतरी में एक मरीज नहीं, फिर भी अलर्ट जारी
21-Mar-2023 2:40 PM
ए-3 एन-2 नामक वायरस के धमतरी में  एक मरीज नहीं, फिर भी अलर्ट जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 21 मार्च। 2 साल पहले कोरोना वायरस ने जमकर कहर बरपाया है। 8 लाख की आबादी वाले धमतरी जिले में करीब 33 हजार लोग संक्रमित हुए हैं, हालांकि इनमें से 98 प्रतिशत लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 592 लोग मौत के गाल में समा चुके हैं। कोरोना वायरस को लोग अभी भूले नहीं थे कि ए-3एन-2 नामक वायरस ने लोगों को परेशान कर दिया है।

डॉक्टरों की मानें तो इसे वायरस से 15 से कम और 50 साल से ज्यादा उम्र के लोग ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सर्दी, खांसी, नाक बहना, सिर दर्द, शरीर में दर्द, बुखार आना, ठंड लगना, थकान लगना, दस्त और उल्टी होना, सांस फूलना आदि इस वायरस से पीडि़त मरीज के लक्षण हैं। हालांकि धमतरी जिले में अभी तक इस वायरस के एक भी केस सामने नहीं आया है, लेकिन एहतियात के तौर पर गांव-गांव में प्रचार-प्रसार कर इसके लक्षण और बचाव के बारे में बताया जा रहा है।

बताया गया है कि इस वायरस का लक्षण पांच से सात दिनों तक रह सकता है, लेकिन बुखार तीन दिन में ही उतर जाता है। ऐसे में जिला अस्पताल में सर्दी, खांसी और बुखार वाले मरीजों का एंटीजन किट से जांच किया जा रहा है।

गर्भवती महिलाओं को हो सकती है परेशानी

डॉक्टरों की माने तो ए-3 एन-2 वायरस गर्भवती महिलाओं के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है। यदि गर्भवती महिला की इम्यून सिस्टम कमजोर है, तो प्रेग्नेंसी में कई तरह की कॉम्प्लिकेशन बन सकता है। वायरस की वजह से गर्भ में पल रहे शिशु की ग्रोथ को प्रभावित कर सकता है। साथ ही मिसकैरेज का भी खतरा हो सकता है। बहरहाल जिला अस्पताल में लक्षण वाले मरीजों के इलाज पर विशेष फोकस किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news