धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 21 मार्च। नवागांव थूहा में सूर्या क्रिकेट क्लब के बैनर तले ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुरूद अंचल के खिलाडिय़ों ने अपने खेल का जौहर दिखाये। स्पर्धा में नवागांव की टीम विजेता और तर्री की टीम ने उपविजेता रही।
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि कुरूद नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने कहा की ऐसे आयोजन से ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है। उन्होंने कुरूद में हुए विधानसभा स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का जिक्र करते हुए बताया की हुनर को निखारने ऐसी खेल प्रतियोगिता गांव से लेकर जिला स्तर तक होनी चाहिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसीलिए छत्तीसगढिय़ा आलोम्पिक शुरू करवाया है।
श्री चन्द्राकर ने खिलाडिय़ों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि हार-जीत से परे होकर अपने खेल क्षमता में वृद्धि करने पर फोकस करें और मैच का आनंद लें । प्रतियोगिता का फाइनल मैच नवागांव वर्सेस तर्री के मध्य खेला गया। जिसमें तर्री ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। नवागांव की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 61 रन बनाए । जवाब में तर्री की टीम ने विष्फोटक बल्लेबाजी करते हुए मैच के पहले ओवर के शुरुआती 4 गेंद में 20 रन जड दिया। इसके बाद हुई सधी हुईं गेंदबाजी के चलते एक के बाद एक विकेट का पतन होते रहा और अंत में पुरी टीम 51 रन में ढेर हो गई। इस तरह नवागांव की टीम ने 10 रन से मैच जीत कर फायनल मैच अपने नाम किया।
अंत में विजेता खिलाडिय़ों को अतिथि तपन चंद्राकर, सरपंच सरोज जयराम साहू, जनपद सभापति चन्द्रलता-बीरेन्द्र कोसले, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष बीरबल दास मानिकपुरी, पंच केवरा,अश्वनी लहरे के हाथों से सम्मानित किया गया। इस मौके पर आयोजन समिति के सदस्य एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।।