रायपुर

नक्सल इलाकों में बंद 275 स्कूल खोलने और शिक्षकों की नियुक्ति पर घिरे मंत्री
21-Mar-2023 4:29 PM
नक्सल इलाकों में बंद 275 स्कूल खोलने और शिक्षकों की नियुक्ति पर घिरे मंत्री

पूरी जानकारी पटल पर रखेंगे टेकाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 मार्च। 
नक्सल प्रभावित बस्तर में वर्षों से बंद स्कूलों को खोलने को लेकर सरकार के श्रेय पर विपक्ष ने आज सदन में शिक्षा मंत्री को घेरा। प्रश्नकाल में भाजपा के धरमलाल कौशिक ने यह मामला उठाते हुए कहा कि मंत्रीजी की गलती के कारण यह प्रश्न दोबारा पूछना पड़ रहा है। कौशिक ने कहा कि सरकार ने 275 स्कूल खोलने और 185 शिक्षकों के पढ़ाने का दावा किया है। कितने स्कूलों में पद रिक्त हैं।

मंत्री ने कहा कि आप लोगों ने स्कूल बंद किया और हमने शुरू किया। उन्होंने बताया कि बीजापुर में 196 प्राथमिक,3 मिडिल, कांकेर में में 2, सुकमा में 74 कुल 275 स्कूल खोले गए। इनमें 146 प्राथमिक और 39 शिक्षक मिडिल स्कूल में पढ़ा रहे। टेकाम ने कहा कि जहां शिक्षक नहीं मिले वहां 12 वीं पास स्थानीय युवाओं से पढ़ाई की व्यवस्था की गई है।

कौशिक ने कहा कि सरकार ने नक्सल क्षेत्र में 8-12 वीं पास युवकों के जिम्मे की है, गंभीरता दिख रही है। यह बता दें कि 2019-23 तक कितने स्कूल खोले गए। मंत्री ने कहा कि 275 स्कूल 2018-19 से अब तक हैं। कौशिक जिले और वर्षवार संख्या पूछ रहे थे और मंत्री टोटल बता रहे थे। यह देख स्पीकर महंत ने कहा कि लगता है कि इसका हल, दोनों चाय पीते निकाल लेंगे।

अजय चंद्राकर ने कहा कि 5 साल में किसी भी मंत्री से कक्ष में उत्तर नहीं मिला। कौशिक ने कहा कि मैंने आरोप लगाया नहीं है, केवल वर्ष - जिलेवार जानकारी मांगी है,यह भी नहीं है तो मंत्री जी के लिए क्या कहें? टेकाम ने कहा कि वर्ष वार जानकारी अलग से दे दूंगा। कौशिक ने कहा कि अलग से जानकारी कभी नहीं मिलती। सच्चाई यह है कि शिक्षा की स्थिति में छत्तीसगढ़ देश में 24,28 वां स्थान रखता है। भाजपा के ही चंद्राकर ने पूछा कि जिलेवार स्थानीय स्तर पर शिक्षकों की नियुक्ति की गई है तो योग्यता क्या है और वेतन भुगतान किस मद से हो रहा।

मंत्री ने कहा कि सुकमा में 45, बीजापुर में 210 शिक्षक स्थानीय व्यवस्था के तहत नियुक्त किए गए और वेतन डीएमएफ मद से दिया जाता है। सभी हायर सेकंडरी पास हैं। चंद्राकर ने कहा कि 300 स्कूल खोलने का श्रेय ले रहे हैं तो भर्ती प्रक्रिया, योग्यता, वेतन बताएं। टेकाम ने बताया कि प्राथमिक शिक्षक के लिए आठवीं, मिडिल के लिए हायर सेकंडरी उत्तीर्ण और वेतन डीएमएफ से। टेकाम को प्रश्नों से घिरता देख खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि आपने स्कूल बंद किए हमने शुरू किया। उस पर संतुष्ट होने की जगह प्रश्न पर प्रश्न कर रहे हैं?

शिवरतन शर्मा ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर के हवाले से कहा कि प्रदेश में 27150 प्राथमिक, 19619 मिडिल,2575 हाई और 6948 हायर सेकंडरी शिक्षकों की कमी है। चंद्राकर ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया बताएं। क्या कलेक्टर ने हाथ पकड़ कर भर्ती तो नहीं किया होगा। कौशिक ने कहा कि एक स्कूल में एक ही शिक्षक है और मंत्री बता नहीं पा रहे। प्रश्न पर चर्चा आगे बढ़ा दें। स्पीकर महंत ने कहा कि पूरी जानकारी पटल पर रख दें और सदस्य को भी दें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news