रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 मार्च। सत्तापक्ष के ही विधायक ने आश्रम शालाओं में सोलर लाइट योजना में भ्रष्टाचार को लेकर अजाक मंत्री प्रेम साय सिंह को जांच कराने की घोषणा करने पर मजबूर कर दिया।
प्रश्नकाल में चंदन कश्यप ने अपने क्षेत्र के आश्रम छात्रावासों के लिए सोलर सिस्टम खरीदी का भौतिक सत्यापन कराए बिना सप्लायर को 6 करोड़ का भुगतान करने और खरीदी में भंडार क्रय नियम का पालन नहीं होने का मामला उठाया। इसके जवाब में मंत्री टेकाम ने कहा कि पूरा भुगतान नहीं, रनिंग एडवांस दिया गया है। कश्यप के एक प्रश्न पर मंत्री ने कहा कि इसकी शिकायत मिली है, कमेटी जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि 6 करोड़ में से रायपुर की एक फर्म को 3.83 करोड़ और बस्तर के फर्म को 80 लाख का रनिंग एडवांस दिया गया है।
विधायक कश्यप ने कहा कि बिना सत्यापन के कैसे भुगतान किया जा सकता है। मंत्री ने जवाब दिया कि जैसे, जैसे काम चलता है रनिंग एडवांस दिया जाता है।पूरा भुगतान नहीं किया है। कश्यप ने कहा कि ठेका फर्मों को 24 वाट की सोलर बैटरी लगाना था लेकिन 12-12 वाट के लगा गए। मेरे प्रश्न लगाने से पहले दौरा किया था एक भी काम नहीं हुआ। प्रश्न लगते ही काम किया जा रहा। दोषी अफसर पर कार्रवाई करें,विस समिति से जांच कराई जाए। स्पीकर चरणदास महंत ने मंत्री से कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र है अलग समिति बनाकर जांच करा लें। मंत्री ने कहा कि करा लेंगे जल्द।