रायपुर
असलम, कहकशां की मौत एंटीमार्टम इंजरी से, बिसरा लैब भेजा गया
21-Mar-2023 4:32 PM

बंद कमरे में मृत मिले नवदंपत्ति मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 मार्च। संतोषी नगर के बृजनगर के बहुचर्चित नवदंपति की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बंद कमरे में मृत मिले दुल्हन और दुल्हे की मौत एंटीमार्टम इंजरी से हुई । असलम के शरीर पर 32 और कहकशां के शरीर पर 40 चोट के निशान मिले। पुलिस को दोनो की पीएम रिपोर्ट मिली। दोनों की बिसरा सुरक्षित कर जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है।