रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 मार्च। माना स्थित उषा एचपी एजेंसी के गैस गोडाउन से एलपीजी सिलेण्डर चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इनके पास से 15 सिलेंडर जब्त किए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक जितेन्द्र सोनी माना में उषा एचपी गैस एजेंसी का संचालक है। शुक्रवार को सिलेंडर वितरण करने के बाद अपने स्टाफ के साथ घर चला गया था। उसी दरम्यानि रात जितेंद्र के साथी दीपक बंजारे ने सीसीटीव्ही कैमरें एक अज्ञात व्यक्ति को गैस गोडाउन का दीवाल फांदकर अंदर घुसा हुआ था। इसकी जानकारी दीपक बंजारे ने जितेंद्र को दी। वह गैस गोडाउन जाकर देखा तो पाया कि गैस गोडाउन से लगे खेत के मेढ़ के नीचे 6 सिलेंडर पड़े हुए थे। कोई अज्ञात चोर प गैस गोडाउन के अंदर प्रवेश कर गैस सिलेंडर चोरी कर फरार हो गये थे। इस सूचना पर माना पुलिस ने धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया।
माना पुलिस ने घटना के संबंध में जितेंद्र, उसके साथियों सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए चोरों की पतासाजी शुरू की। घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए ओमकार वर्मा उर्फ गोलू एवं नरेश चक्रधारी उर्फ पवन उर्फ छोटू निवासी दोंदेखुर्द विधानसभा क्षेत्र को पकडक़र कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया। दोनों को गिरफ्तार कर चोरी के 15 सिलेण्डर तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन क्रमांक सी जी 04 एन आर 2679 जुमला कीमती लगभग 3 लाख रूपए जप्त किया।