रायपुर
बिहार से लाए कट्टे के साथ एक गिरफ्तार
21-Mar-2023 6:08 PM

रायपुर, 21 मार्च। खमतराई पुलिस ने देशी कट्टे के साथ युवक आफताब आलम को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सोमवार को मुखबीर के बताये हुलिये के युवक को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम आफताब आलम 20 वर्ष मूल निवासी वार्ड क्र. 11 तारानगर थाना सिंगौड़ी पटना बिहार और हाल पता रामेश्वर नगर भनपुरी खमतराई बताया। उसकी तलाशी लेने पर कट्टा मिला। इसे वह बिहार से लाना बता रहा। पुलिस ने आफताब आलम को कट्टा के साथ गिरफ्तार कर धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया।