रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 मार्च। राजधानी समेत प्रदेश के बड़े इलाके में आज सुबह बारिश हुई। फिलहाल राजधानी में थम गई है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में 10 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात होने की संभावना जताई गई है।
जशपुर, कबीरधाम, मुंगेली, बेमेतरा, बिलासपुर, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद के साथ इनसे लगे जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। रायपुर में सुबह से गरज चमक के साथ बारिश हुई। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पूर्व राजस्थान और उससे लगे क्षेत्र में 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक द्रोणिका /हवा की अनियमित गति अंदरूनी तमिलनाडु से मध्य छत्तीसगढ़ तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश में आज एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है।
प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की संभावना है।अधिकतम तापमान में कल भी वृद्धि का दौर बने रहने की संभावना है। बीती रात प्रदेश के कई शहरों में तापमान 20 डिग्री से कम रहा, कवर्धा ठंड की चपेट में था।