रायपुर
24 को अमित शाह रायपुर आकर जगदलपुर जाएंगे
21-Mar-2023 6:19 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सीआरपीएफ के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 मार्च। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल अपना 84वां स्थापना दिवस इस साल जगदलपुर के करणपुर सीआरपीएफ हेडक्वार्टर में मनाएगा। बस्तर में पहली बार आयोजित हो रहे सीआरपीएफ के स्थापना दिवस को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह स्थापना दिवस के मुख्य अतिथि होंगे। शाह 24 मार्च को रायपुर आने के बाद हेलीकाप्टर से जगदलपुर पहुंचेंगे। और यहां सीआरपीएफ के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे बैठक भी लेंगे। शाह बस्तर में ही रात्रि विश्राम कर 25 मार्च को हेलीकाप्टर से महाराष्ट्र के लिए रवाना होंगे।इस कार्यक्रम में देशभर के सीआरपीएफ के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे और नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों से बातचीत करेंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे