रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 मार्च। छत्तीसगढ़ झाड़े गड़रिया समाज के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मातृशक्ति सम्मान समारोह गत दिनों बोरिया खुर्द में संपन्न हुआ।
बेमौसम बरसात ने भी मातृशक्तियों की भीड़ और उत्साह को नहीं रोक पाया। पंचायत प्रतिनिधि से लेकर शिक्षा, समाज, स्वास्थ्य सेवा, कला संस्कृति व अपने हुनर को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने वाले जागरूकता व उल्लेखनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा उपस्थित थे। विशेष अतिथि सर्व गड़रिया महासंघ के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण महतो, सचिव अजय हंसा व क्षेत्र के पार्षद उमा चन्द्रहास निर्मलकर, संतोष कुमार पाल, अलख राम पाल, देसहा पाल समाज से अध्यक्ष गोविंद राम धनकर, उपाध्यक्ष कृपाराम धनकर व महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमाबाई धनगर की गरिमामयी उपस्थिति रही।
सम्मानित महिलाओं में उमाबाई धनकर, यशोदा धनकर (अध्यक्ष), चन्द्रमुखी जमराव, मधु धनकर (काटाठीह), ज्योति निव्हल (बोरिया खुर्द), नीरू बिटे (जमराव), उर्मिला धनकर (बोरिया खुर्द), खेमिन धनकर (बोरिया खुर्द) पार्वती धनकर (आतरगांव), लता (मितानिन), पुष्पा बिटे (काटाठीह), रूखमणी (काटाठीह), दीपिका (बोरिया खुर्द), दीक्षा (बोरिया खुर्द), टेपिना (आंतरगांव) का सम्मान किया गया।