बस्तर

ऑनलाईन ठगी, झारखण्ड से गिरफ्तार
21-Mar-2023 8:53 PM
 ऑनलाईन ठगी, झारखण्ड से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 21 मार्च। ऑनलाईन ठगी करने वाले आरोपी को झारखण्ड के जामतरा से पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार 21 से 22 अगस्त 2022 के मध्य प्रकरण की प्रार्थिया शारदा कड़ती निवासी चिंतालंका जिला दंतेवाड़ा जो केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में सेवारत होने के साथ माँ दन्तेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर में तैनात हैं।

आरोपी के द्वारा 21 अगस्त 2022 को उनके मोबाईल पर फोन आया और अपना क्रेडिट कार्ड एक्टिव करवाने के लिये कहा, जिस पर प्रार्थिया द्वारा एक्टिव करने से मना तथा उसे रद्द करने के लिये कहा। इस पर आरोपी द्वारा उसके मोबाईल पर एक लिंक भेजा व उसे भरने के लिये कहा गया। आरोपी द्वारा के्रडिट कार्ड रद्द करवाने के नाम एक और लिंक भेजकर एनीडेस्क ऐप डाउनलोड करवाकर प्रार्थिया के खाता से संबंधित डेबिट कार्ड का एक्सपायरी डेट और कार्ड के अंतिम दो नंबर की जानकारी लिया जाकर उसे बताया कि अभी आपके पास एक ओ.टी.पी. नंबर आएगा, उसे बताने पर आपका क्रेडिट कार्ड रद्द हो जाएगा।

इस तरह झांसा देकर ओ.टी.पी. नंबर प्राप्त कर 21 से 22 अगस्त 2022 के मध्य आरोपी द्वारा प्रार्थिया के खाते से लगातार रकम आहरण करते हुए  दो लाख तैंतीस हजार आठ सौ चैवालिस रूपये धोखधड़ी कर ऑनलाईन ठगी करते हुए रकम निकाल लिया गया।

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर 24 अगस्त 2022 को अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

मामले में टीम गठित कर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम के द्वारा सायबर सेल से आरोपी के मोबाईल नं. का सी.डी.आर. कैफ डिटेल लेकर आरोपी का लोकेशन ज्ञात किया गया, जो झारखण्ड के जामतरा जिले के सुंदरजोरी करमाडाह को पाये जाने पर पुलिस टीम रवाना कर मोबाईल लोकेशन के आधार पर आरोपी मोहम्मद मंसूर अंसारी (22) झारखण्ड को पकडऩे में सफलता मिली। आरोपी को जामतरा झारखण्ड से ट्रांजिट रिमांड पर जगदलपुर लाया गया। पूछताछ पर अपना जुर्म कबूल करते हुए ठगी से प्राप्त रूपयों को खर्च करना बताया। बीस मार्च  को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news