कांकेर

अरंडी में मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के तहत लगाए सैकड़ों पौधे
21-Mar-2023 8:54 PM
अरंडी में मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के तहत लगाए सैकड़ों पौधे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 21 मार्च। विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर वाणिज्यिक वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना के तहत केशकाल वनमण्डल अंतर्गत ग्राम अरंडी में बड़े पैमाने पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष व अन्य जनप्रतिनिधियों तथा वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में सैकड़ों की संख्या में सागौन के पौधे लगाए गए। जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नेताम ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना के शुभारंभ के मौके पर आज हमें भी पौधरोपण करने का अवसर मिला है। पर्यावरण संरक्षण की ओर एक कदम बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री ने काफी सराहनीय पहल की है।

डीएफओ गुरुनाथन एन. ने बताया कि मुख्यमंत्री वृद्ध संपदा योजना के तहत ग्रामीणों को काफी लाभ होगा।  सागौन के पौधे 10 से 12 साल में बड़े हो जाएंगे, जिससे ग्रामीणों को काफी आमदनी होगी, साथ ही अन्य पौधे जो बरसात के समय लगाया जाएंगे, उससे भी लोगों को काफी आमदनी होगी। इसलिए जिस ग्रामीण के पास खाली जमीन हो, उन्हें पौधारोपण करना चाहिए।

इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष गिरधारी सिन्हा, डीएफओ गुरुनाथन एन, एसडीओ सुषमा नेताम, रेंजर मुनीर खान समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news