कांकेर

केशकाल पहुंचने पर एसडीएम, तहसीलदार और शिक्षक संघ ने किया स्वागत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 21 मार्च। छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों में 2540 किलोमीटर सायकल चला कर प्रदूषण रोकने, नशा मुक्ति, महंगाई से निजात व सायकल चलाने के लिए प्रेरणा देने के उद्देश्यों को लेकर मुंगेली में पदस्थ सहायक शिक्षक संतोष गुप्ता 13 मार्च से सायकल यात्रा कर रहे हैं।
मंगलवार को संतोष गुप्ता केशकाल पहुँचे, जहाँ एसडीएम शंकरलाल सिन्हा तहसीलदार आशुतोष शर्मा, संयुक्त शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष केदार जैन, केशकाल व शिक्षकों ने पुष्पगुच्छ देकर संतोष गुप्ता का स्वागत किया। संतोष गुप्ता अब तक 16 जिला भ्रमण कर चुके हैं। वर्ष 2022 में भी 18 दिनों तक नेपाल का भ्रमण कर चुके हैं।
इस दौरान संतोष गुप्ता ने बताया कि लगभग 3 साल से लगातार सायकल का यात्रा कर रहा हूं। कोरोनाकाल के समय से ही मैं प्रदूषण के रोकथाम व नशा मुक्ति के बारे में जन जागरूकता लाने का प्रयास कर रहा हूं। मैं मुंगेली जिला से 13 मार्च को निकला हूं, तथा अब तक 16 जिलों का भ्रमण पूर्ण कर चुका हूँ। मैं प्रतिदिन सायकल चला कर 150 से 200 किमी दूरी तय कर रहा हूं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में जैविक खेती और पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम के लिए हरियाली अभियान पर काम कर रहे हैं, उसी उद्देश्य से मैं भी पूरे छत्तीसगढ़ का भ्रमण कर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने की बात कही।