कोण्डागांव

कोंडागांव, 21 मार्च। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कलेक्टर ने गोधन न्याय योजनांतर्गत गोबर खरीदी एवं गोबर विक्रेताओं को हुए भुगतान की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जल्द से जल्द गोबर विक्रेताओं एवं स्व सहायता समूहों के लंबित भुगतान के प्रकरणों का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग एवं अन्य निर्माण कार्यों से संबंधित अधिकारियों को गोबर पेंट के प्रयोग हेतु प्रोत्साहित करते हुए निर्माण कार्यों में इसके प्रयोग हेतु निर्देशित किया. बैठक में उन्होंने आकस्मिक घटनाओं से होने वाली जनहानि एवं पशु हानि के प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित करते हुए अमृत सरोवर योजना वन अधिकार पट्टा हितग्राहियों को रोजगार लंबित आवेदनों के निराकरण एवं निर्माण कार्यों की प्रगति आदि पर विस्तृत चर्चा की।
इसके साथ ही जनदर्शन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जहां कलेक्टर के समक्ष 22 आवेदन विभिन्न अंगों एवं कार्यों हेतु प्राप्त हुए जिस पर कलेक्टर ने संवेदनशीलता पूर्वक विचार करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को जल्द निराकरण हेतु निर्देशित किया। इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा संयुक्त कलेक्टर मनोज कोसरिया सहित सभी विभागीय अधिकारी.कर्मचारी उपस्थित रहे।