बस्तर

नववर्ष पर निकलेगी मातृ शक्ति की भव्य स्कूटी रैली
21-Mar-2023 9:56 PM
नववर्ष पर निकलेगी मातृ शक्ति की भव्य स्कूटी रैली

दीप अलंकरण व महाआरती से नववर्ष का स्वागत 

जगदलपुर, 21 मार्च। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को सनातन परम्परा एवं मान्यतानुसार सृष्टि की उत्पत्ति ब्रम्हा जी के द्वारा की गई थी। जिसे हिन्दू पंचाग के अनुसार नूतन वर्ष के रूप में मनाया जाता है। खगोल शास्त्री एवं गणीतीय संगणना भी इसी दिन ग्रह नक्षत्रों की उत्पत्ति होना मानते हैं।  सर्व हिन्दू समाज के द्वारा पत्रवार्ता के माध्यम से उक्त जानकारी देते हुए बताया कि  चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2080 बुधवार को ‘सृष्टि सृजनोत्सव’  नववर्ष उत्सव  गौरवशाली हिन्दू परम्परा अनुसार  ‘लोका समस्त सुखनों भवन्तु’ के निमित्त यज्ञ तदुपरांत मातृ शक्ति की भव्य स्कूटी रैली, दीप अलंकरण व महाआरती से भव्यता और दिव्यता के साथ नववर्ष का स्वागत समस्त हिन्दू समाज साथ-साथ करेंगे। 

सर्व हिन्दू समाज ने पत्रवार्ता के माध्यम से बताया कि हिन्दू पंचाग के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि को सृष्टि सृजन दिवस के रूप में मान्यता प्राप्त है । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्व हिन्दू समाज के तत्वावधान में सृष्टि सृजन दिवस पर नववर्ष मनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। मातृ शक्ति की  भव्य स्कूटी रैली दोपहर 2.30 बजे माँ दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर, हनुमान मंदिर, शहीद पार्क चौक होते हुए श्री राम चौक, जय स्तंभ चौक से जगन्नाथ मंदिर से होते हुये माँ दंतेश्वरी मंदिर के समक्ष समापन होगी। सृष्टि सृजन दिवस चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि को हिन्दू पंचाग एवं परंपरानुसार पूजा अनुष्ठान 22 मार्च बुधवार को नियत शुभ बेला पर संपन्न की जाएगी। 

संध्या 5.30 बजे यज्ञ एवं महाआरती माँ दंतेश्वरी मंदिर ज्योति कलश भवन में सपन्न होगी। सभी शहरवासियों से सर्व हिन्दू समाज ने आव्हान किया है कि सभी अपने घरों के सामने रंगोली, दीपमाला एवं तोरण से सुसज्जित कर नववर्ष का स्वागत परपंरानुसार करें,  जिससे आने वाली पीढिय़ों को हिन्दू नववर्ष के परंपराओं के अनुसरण की जानकारी निरंतर मिलते रहे।
 
सर्व हिन्दू समाज ने समस्त समाज, संस्था, संगठन प्रमुखों के माध्यम से आह्वान करता है कि दोपहर 2.30 बजे स्कूटी रैली  एवं सन्ध्या 5.30 बजे बजे माँ दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अनुष्ठान में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करने एवं कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करते हुए अपनी सहभागिता प्रदान करने की आह्वान किया है।

इस दौरान सर्व हिन्दू समाज के अध्यक्ष अशोक अरोरा, सचिव एल. ईश्वर राव, लखिधर बघेल, रंजीत पांडेय, रवि ब्रह्मचारी, योगेंद्र कौशिक, नरेंद्र पाणिग्राही, शकर गुप्ता, हरि साहू, विनोद पांडेय, शिवेश मिश्रा, आशा आचार्य, शिवनारायण चांडक, शोभा शर्मा, मंजू लुकड़, गीता शुक्ला, निशा दीवान, पी. किरण, दीप्ति सरदार, सुनील दास, किरण दिवान, सी एच भारती, सतरूपा मिश्र, उमा गुप्ता, बुला चक्रवर्ती, दिपांति सरदार, सरिता जोशी, उर्मिला पांडे, ढाकेश्वरी पांडे, सुनीता पांडे, धबली जोशी, बनमाली पाणिग्राही, राजाराम उमरवेश्य सहित समाज प्रमुख एवं सर्व हिन्दू समाज के प्रमुख उपस्थित थे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news