रायगढ़

एक नंबर प्लेट से चल रहे थे दो ट्रेलर मालिक, ड्राइवर व वाहन मिस्त्री गिरफ्तार
21-Mar-2023 9:59 PM
एक नंबर प्लेट से चल रहे थे दो ट्रेलर मालिक, ड्राइवर व वाहन मिस्त्री गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 21 मार्च।  ट्रक, ट्रेलर जैसे भारी वाहनों की चोरी को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा थाना, चौकी प्रभारियों को ऐसी चोरियों में ट्रांसपोर्ट से जुडे लोग, मोटर गैराज में काम करने वाले लोगों की संलिप्तता होने को लेकर जिले के मोटर गैराज, ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में मुखबीर लगाकर तस्दीक करने का दिशा निर्देश दिया गया है। दिशा निर्देशों के पालन में कोतरारोड़ पुलिस द्वारा क्षेत्र के मोटर गैराज की तस्दीक किया जा रहा है। इसी क्रम में कल 19 मार्च के दोपहर कोतरारोड़ थाने के सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद राठौर ने गोरखा के एक गैराज में खड़े 2 ट्रेलर वाहन पर एक ही नंबर लगा देखें। एएसआई राजेंद्र राठौर ने थाना प्रभारी कोतरारोड़ तथा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए मामले की तफ्तीश में जुटे तो धोखाधड़ी के खेल में वाहन स्वामी, वाहन मिस्त्री और वाहन चालक की संलिप्तता पाये जिन पर धोखाधड़ी के अपराध पंजीबद्ध करते हुए कोतरारोड़ पुलिस और सायबर सेल की टीम तीनों आरोपियों को खोजबिन कर हिरासत में लिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक कल कोतरारोड़ पेट्रोलिंग के स्टाफ राधे किशन गैरेज गोरखा में एक खड़ी ट्रेलर वाहन के ट्राली पीछे में नंबर प्लेट पर सीजी 13 एलए 6555 लिखा हुआ देखे जिसके सामने बम्फर में प्लेट नहीं लगा है। उसी के बगल में खड़ी दूसरे ट्रेलर वाहन के सामने बम्फर पर सीजी 13 एलए 6555 लिखा हुआ है। एक ट्रेलर का इंजन और चेचिस नंबर रजिस्ट्रेशन क्रमांक सीजी 13 एलए 6555 से मिलान हुआ तथा एक वाहन का इंजन और चेचिस अस्पष्ट है। मौके पर मौजूद वाहन चालक राम कुमार दहायत, नंबर प्लेट बदली करने वाले गैरेज में उपस्थित मिस्त्री राधाकृष्ण धाकड़ से पूछताछ करने पर कोई दस्तावेज व जानकारी प्रस्तुत नहीं किये। आरोपियों के द्वारा अन्य व्यक्तियों से मिलकर दो ट्रेलर वाहनों में एक ही नंबर प्लेट लगाकर असली के रूप मे उपयोग में लाने के लिए छल के प्रयोजन से कपटपूर्वक कूट रचना कारित करना पाये जाने से आरोपियों पर धारा 420,468,471,34 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर सायबर सेल और कोतरारोड़ पुलिस द्वारा वाहन मालिक, वाहन मिस्त्री और वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी वाहन चालक से राधाकृष्ण गैराज में खड़ी 14 चक्का ट्रेलर वाहन सीजी 13 एलए 6555 मय ट्राली एवं मिस्त्री राधाकृष्ण धाकड से बिना ट्राली ट्रेलर वाहन 06 चक्का सीजी 13 एलए 6555 जब्त किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news