कोण्डागांव

सिविक एक्शन कार्यक्रम, ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच, दवाइयां वितरित
21-Mar-2023 10:01 PM
सिविक एक्शन कार्यक्रम, ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच, दवाइयां वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 21 मार्च। 
आईटीबीपी की 29वीं वाहिनी द्वारा नेलवाड़ में सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत चिकित्सा सिविर का आयोजन एवं बच्चों को लेखन सामग्री का वितरण किया गया।

नक्सल प्रभावित जिला-कोण्डागांव एवं नारायणपुर में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों द्वारा नक्सल उन्मूलन अभियान के साथ-साथ अंचल के, जरूरतमंद लोगों की मदद तथा हर संभव सहायता भी करते रहे हैं। इसी क्रम में समर बहादुर सिंह, सेनानी 29वीं वाहिनी के मार्गदर्शन में मंगलवारको सीओबी नेलवाड़ में सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत चिकित्सा शिविर एवं स्थानीय स्कूली बच्चों को लेखन सामग्री संबंधित वस्तुओं का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम के तहत 150 स्थानीय ग्रामीणों का निशुल्क में चिकित्सा जांच की गई एवं दवाइयां भी वितरण की गई। साथ ही स्थानीय स्कूली बच्चों को लेखन सामग्री एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग करने हेतु पुस्तकों का वितरण किया गया। 

इस कार्यक्रम में श्री अखो यू., सहायक सेनानी व डॉ. मृनाल ईपी चिकित्सा अधिकारी द्वारा ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया गया कि भातिसीपु इस क्षेत्र में आप सबकी सेवा व सुरक्षा के लिये तैनात है। किसी भी ग्रामीण की कोई समस्या होती है तो हमसे मिल सकते हैं। भातिसी पुलिस बल हमेषा आप लोगों की सेवा के लिये तत्पर है ग्रामीणों को वाहिनी द्वारा छात्रों एवं युवाओं के लिए चलाए जा रहे भर्ती परीक्षा में निशुल्क कोचिंग के बारे में बताते हुए अभिभावकों को अपने बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में शामिल होने व इसे सफल बनाने के लिये सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

डॉ मृनाल ने शिविर में आये सभी ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति व गर्मियों के मौसम में होने वाली बिमारियों के संबंध में जागरूक किया, साथ ही स्वयं की साफ-सफाई, रहन-सहन व खान-पान के प्रति भी सजक रहने हेतु प्रेरित किया। इस मौके पर  स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य, स्थानीय गांव सरपंच, महिला मंडल सदस्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व स्थानीय स्कूल के बच्चे एवं अध्यापकगण भी मौजूद थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news