कोण्डागांव

कोंडागांव, 21 मार्च। जिला मुख्यालय स्थित स्थानीय डीएनके मैदान में बिहान योजना से जुड़ी महिलाओं का दस दिवसीय धरना जारी है।
16 मार्च को जिला बिहान कैडेस संघ द्वारा कोण्डागांव कलेक्टर दीपक सोनी व जिला पंचायत मुख्य कार्यापालन अधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा को ज्ञापन देते हुए बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत कर्मचारी पी आर टी आर बी के सक्रिय महिला पशु सखी कृषि सखी एफ एल सी आर पी बैंक मित्र हम सभी जिम्मेदारी से मिशन का कार्य कर रहे हैं, जो कार्य जनपद पंचायत से नीचे स्तर तक ही सभी कार्य कर रहे हैं। जिस तरह से हम कार्य जा रहा है उस हिसाब से मानदेय नहीं दिया जा रहा है। इसको लेकर डी एन के मैदान में कोंडागांव में जिला के बिहान योजना से जुड़ी महिलाओं द्वारा धरना प्रदर्शन जारी है। इनकी चार सूत्रीय मांग है -कर्मचारियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र जारी किया जाए, कर्मचारियों को नियमित किया जाए, मानदेय में बढ़ोतरी की जाए, मानदेय का नियमित भुगतान किया जाए।