दन्तेवाड़ा
हिन्दू नववर्ष समिति ने निकाली बाईक-स्कूटी रैली
21-Mar-2023 10:04 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 21 मार्च। हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में हिन्दू नववर्ष समिति बचेली द्वारा नगर में मंगलवार को बाईक व महिलाओं द्वारा स्कूटी रैली निकाली गई।
नगर पालिका बस स्टैंड से शुरूआत कर पुराना मार्केट, हाईटेक कॉलोनी, लेबर हटमेंट, गेस्ट हाउस, सतनाम चौक, घड़ी चौक, राजीव गाँधी चौक होते हुए सुभासनगर, मुख्यमार्ग, हनुमान मंदिर बजरंग चौक होते बस स्टैंड में समाप्त हुआ। पूरे नगर में भ्रमण किया गया।
रैली के माध्यम से बताया कि यह नववर्ष अपने देश समाज का गौरव एवं स्वाभिमान का प्रतीक है। बाईक रैली में मातृशक्ति का नेतृत्व प्राप्त हुआ। इस पूरी रैली में महिलाए भी शामिल रहीं। जय श्रीराम के गूंज से पूरा नगर भक्तिमय हो गया था। सैकड़ों की संख्या में राम भक्त इसमें शामिल हुए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे