महासमुन्द

चंद्रहास को हरा चंद्रनाहू शिक्षण समिति के राहुल अध्यक्ष, जब्बर को हरा कमलेश सचिव बने
22-Mar-2023 2:42 PM
चंद्रहास को हरा चंद्रनाहू शिक्षण समिति के राहुल अध्यक्ष, जब्बर को हरा कमलेश सचिव बने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 22मार्च। विगत दिनों चंद्रनाहू शिक्षण समिति का चुनाव छत्तीसगढ़ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में हुआ। भारी गहमागहमी और चन्द्राकर समाज के हजारों लोगों की उपस्थिति में मतदान हुआ। जिसमें समिति के 568 सदस्यों ने भाग लिया। मतदान एवं मतगणना के उपरांत अध्यक्ष के पद के लिए राहुल चंद्राकर को 324 मत मिला। वहीं दो कार्यकाल अध्यक्ष रहे चंद्रहास चन्द्राकर को मात्र 240 मत मिला जबकि  राहुल चन्द्राकर 84 मतों से विजयी रहे।

सचिव पद के लिए कमलेश चंद्राकर को 275 मत मिला और जब्बर चन्द्राकर को मात्र 203 मत। इस तरह कमलेश चन्द्राकर 72 मतों से विजयी रहे। इस प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में युवाओं की फौज ने रायपुर राज के सामाजिक पदाधिकारी के मार्गदर्शन में बड़ी जीत हासिल की। साथ ही कार्यकारिणी सदस्य के रूप में द्रोण चंद्राकर, चंद्रपाल चंद्राकर, दाऊलाल चंद्राकर, हर्षित चंद्राकर, राकेश चंद्राकर, बंशी चंद्राकर, तारिणी चंद्राकर, सजल चंद्राकर, गौरव चंद्राकर, हरीश चंद्राकर, ईश्वर चंद्राकर, पुष्कर चंद्राकर, नुकेश चंद्राकर, प्रवीण चंद्राकर, केशव चंद्राकर, देवेंद्र चंद्राकर एवं राजेंद्र चंद्राकर निर्वाचित घोषित किए गए।

चुनाव कार्यक्रम मुख्य निर्वाचन अधिकारी ललित मोहन चंद्राकर अधिवक्ता एवं भूपेंद्र चंद्राकर अधिवक्ता एवं उनके सहयोगियों के व्यक्त किया। निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा के उपरांत समस्त समाजजनों ने स्वर्गीय पुरुषोत्तम लाल कौशिक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष सचिव ने सभी मतदाता व रायपुर राज चन्द्राकर समाज के सभी 21 उपक्षेत्र के सामाजिकजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे चन्द्राकर समाज के लोगों ने एक एक रुपए जोडक़र इस संस्था का निर्माण जरूरतमंदों को शिक्षित करने के उद्देश्य से किया है।

 और अब उन सभी सामाजिकजनों के मंशानुरूप संस्था के उत्तरोत्तर प्रगति के लिए कार्य करते हुए जरूरतमंदों को शिक्षित करने का कार्य पूरी ईमानदारी से करते हुए पूरे कार्यों की जानकारी पारदर्शिता के साथ समाज के समक्ष रखा जायेगा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल चन्द्राकर, सचिव कमलेश चन्द्राकर ने सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया।


अन्य पोस्ट