कोरिया

मामले की जांच कर होगी कार्रवाई- महाप्रबंधक एसईसीएल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 22 मार्च। एसईसीएल के बैकुंठपुर क्षेत्र अंतर्गत उप क्षेत्रिय प्रबंधक कार्यालय कटकोना में बिना अनुमति कोल हैंडलिंग प्लांट (सीएचपी) को काट डाला गया, यहां तक उसमें से निकले स्क्रेप को दो ट्रक बाहर भेज दिया गया, बचे स्क्रैप को ठिकाने लगाने की तैयारी थी कि इसकी भनक ‘छत्तीसगढ़’को लगी।
उप क्षेत्रिय प्रबंधक कार्यालय कटकोना की मिलीभगत से बड़ी मात्रा में लोहे की चोरी का मामला सामने आया है। जिसके बाद उप क्षेत्रिय प्रबंधक कार्यालय कटकोना में हडक़ंप मच गया, वहीं मामले में विभागाध्यक्ष विद्युत एवं यांत्रिकी बैकुंठपुर क्षेत्र आनन फानन में मौके पर पहुंचे, दूसरी ओर एसईसीएल प्रबंधन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक बीएन झा का कहना है कि आपके द्वारा जानकारी बताई गई है। इस मामले में एनक्वारी करवाई जाएगी, यदि हमारे स्तर पर कार्यवाही होगी तो हम करेंगें, यदि सीएमडी स्तर पर कार्यवाही करने की बात आएगी तो हम उसकी भी अनुशंसा करेगें।
जानकारी के अनुसार एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र के उप क्षेत्रिय प्रबंधक कार्यालय कटकोना में कालरी के पुराने बंकर को पदस्थ अधिकारियों और विभागाध्यक्ष विद्युत एवं यांत्रिकी बैकुंठपुर क्षेत्र की शह पर काटा जा रहा था, काटे जाने के समय घरेलु उपयोग के गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा था।
खदान क्रमांक 1 के कुछ दूर पर स्थित बड़े बंकर के उपर से काट कर बड़ी मात्रा लोहे के स्क्रैप को नीचे फेंका जा रहा था, लगभग 100 टन से ज्यादा का लोहे का स्क्रैप को काटा गया जिसमें से दो ट्रक लोहे के स्क्रैप को बिना अनुमति बाहर भेज दिया, वहीं मौके पर 40 टन से ज्यादा का स्क्रैप पड़ा मिला, बड़ी मात्रा में लोहे की चोरी के मामला सामने आने पर ‘छत्तीसगढ़’ की टीम मौके पर पहुंची तो उप क्षेत्रिय प्रबंधक कार्यालय कटकोना में हडक़ंप मच गया। स्टोर प्रभारी और इंजीनियर मौके पर पहुंचें और कहा कि हमारे द्वारा स्क्रैप काटने का काम दिया गया है।
दरअसल, सरकारी अंडर टेकिंग कॉलरी में निकलने वाले स्क्रैप के लिए भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय की एमएसटीसी इकाई है जो ई-टेंडर के माध्यम से स्क्रैप की नीलामी करती है, यहां कटकोना सह क्षेत्र प्रबंधन ने एमएसटीसी की मदद नहीं ली, स्क्रैप की कटिंग और नीलामी के लिए ऑफलाईन टेंडर निकाला, टेंडर की दिनांक के पूर्व ही उप क्षेत्रिय प्रबंधक कार्यालय कटकोना ने कोल हैंडलिंग प्लांट (सीएचपी) की कटिंग का काम शुरू कर दिया, वहीं इसके लिए एसओ ईएंडएम बैकुंठपुर क्षेत्र से अनुमति ली जानी चाहिए थी, वहीं कटिंग के वर्क आर्डर की मांग की गई तो उप क्षेत्रिय प्रबंधक कार्यालय कटकोना से लेकर इंजीनियर मामले में गोलमोल जवाब देते रहे।
क्या है प्रक्रिया
कोल हैंडलिंग प्लांट (सीएचपी) जो लोहे के बंकर होते है। जब इनकी उपयोगिता खत्म हो जाती है, तो इन्हें काटकर हटाया जाता है, इसमें लगे लोहे का स्क्रैप कहा जाता है। इसके काटने के पूर्व इसका सर्वे के साथ मेजरमेंट किया जाता है। उसके हिसाब से एसएसटीसी को इसकी जानकारी दी जाती है, एसएसटीसी इसका ई टेंडर कर कार्यवाही करता है, अब यह बताया जा रहा है कि स्थानीय स्तर पर भी टेंडर निकाला जाता हैं। परन्तु यहां किसी भी नियम का पालन नहीं किया गया, कटकोना सह क्षेत्र के अधिकारियों, इंजीनियरों की मदद से सीधे बंकर काट डाला गया और तो और दो ट्रक लोहे का स्क्रैप बाहर भेज दिया गया। अब मामले में लीपापोती की जा रही है।