दुर्ग

भिलाई नगर, 22 मार्च। बिना पूछे मंदिर में भजन कर घर लौट रही महिला से मां-बेटे ने जमकर मारपीट की है। पीडि़त महिला पेशे से अधिवक्ता बताई गई है। छावनी पुलिस ने आरोपी मां बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस ने बताया कि 32 वर्षीय पीडि़त महिला तीन दर्शन मंदिर के पीछे, केम्प-1 भिलाई निवासी पेशे से अधिवक्ता है। वह बीती शाम मोहल्ले की महिलाओं के साथ तीन दर्शन मंदिर में भजन (शिव चर्चा) करने गई थी, वहां सुनीता साव आकर बोलने लगी कि इस मंदिर मे मेरा बेटा तरूण भण्डारा कराता है, तो तुम लोग उससे बिना पूछे भजन क्यों कर रहे हो? उसके जाते ही सभी महिलाएं भजन कर वापस घर जाने लगीं। पीडि़त महिला अपनी एक्टिवा सीजी 07 बीवी 3171 से घर जाने के लिए निकली तभी शाम तीन मंदिर के पास, हनुमान मंदिर वाली गली में सुनीता साव और उसका लडक़ा तरूण
उर्फ भोला, दोनों ने रास्ता रोक लिया और बिना पूछे मंदिर में भजन क्यों करते हो, कहकर हाथ मुक्का से मारपीट की। पीडि़ता के जबड़े, पीठ में चोट आई है। इस दौरान खन्ना और माया देवी के बीच बचाव बाद आरोपी वहां से निकल गए। छावनी पुलिस ने आरोपी मां बेटे के खिलाफ धारा 294, 506, 323 और 34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।