राजनांदगांव

राजनांदगांव, 22 मार्च। नवगठित मोहला-मानपुर एवं अंबागढ़ चौकी जिले के ग्राम भोजटोला में गत् दिनों पूर्व सांसद स्व. लाल श्याम शाह के पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संसदीय सचिव व विधायक इंद्रशाह मंडावी शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लक्ष्मेंद्र शाह मंडावी व अध्यक्षता पूरन सिंह कुमेटी ने किया। विशेष अतिथि के रूप में नरेंद्र नेताम, संजीत ठाकुर, सुरेश दुग्गा, पूर्णानंद नेताम, चंद्रेश ठाकुर, कुमार कोरेटी, मानसाय बोगा, शिव कलामे, जगत कोरचे सहित अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्री मंडावी ने समाज के विकास के लिए संगठन को अत्यंत आवश्यक बताया। उन्होंने समाज के लोगों को सामाजिक बुराईयों एवं कुरीतियों से दूर रहने तथा समाज के उत्थान के लिए निरंतर संघर्ष करने की अपील भी की। इसके अलावा अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार रखे।