राजनांदगांव

पदयात्रियों को कराया जाएगा बेहतर सुविधा मुहैया
22-Mar-2023 3:03 PM
पदयात्रियों को कराया जाएगा बेहतर सुविधा मुहैया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 मार्च। कलेक्टर डोमन सिंह की अध्यक्षता में मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति की बैठक डोंगरगढ़ मंदिर प्रांगण में गत् दिनों आयोजित हुई। कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी अपने विभागों से संबंधित सौंपे गए कार्यों को जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें।

कलेक्टर ने कहा कि बड़ी संख्या में दर्शनार्थी माताजी के दर्शन को आते हैं। दर्शनार्थियों और पद यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने सभी अधिकारी शिद्दत से कार्य करें। कलेक्टर ने कहा कि पदयात्री मार्ग अथवा मरम्मत योग्य सडक़ों का पैच वर्क और मरम्मत पूर्ण कर लिया जाए। गर्मी के मद्देनजर पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित रहे। आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सक एवं एंबुलेंस 24 घंटे ड्यूटी पर रहे।

कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन की जवाबदारी है कि माता की महिमा व गरिमा के अनुकूल दर्शनार्थियों की सुविधा का ध्यान रखें। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि हर एक अधिकारी की महत्वपूर्ण जवाबदारी है कि समर्पण भाव से माता की सेवा के कार्य को पुण्य कार्य समझकर निर्वहन करें। बैठक में विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्रवाई की जानकारी देते सभी विभागों के अधिकारियों को मेला प्रारंभ होने के पूर्व सुनिश्चित कर लेने कहा गया है। उल्लेखनीय है कि चैत्र नवरात्रि पर्व कल 22 मार्च से प्रारंभ होकर 30 मार्च तक चलेगा। पंचमी पर्व 26 मार्च को व सप्तमी का महापर्व 28 मार्च को होगा। डोंगरगढ़ चैत्र नवरात्रि पर्व पर देशभर के श्रद्धालु बड़ी संख्या में यहां आएंगे।

बैठक में माँ बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि इस बार मेला भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। मेले में श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि मां बम्लेश्वरी की भव्यता और महिमा को ध्यान में रखते गरिमापूर्वक आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, एसडीएम गिरिश रामटेके, ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनील गट्टानी, सचिव महेंद्र परिहार, सह सचिव बबलू शांडिल्य, ट्रस्टी संजीव गोमस्ता, अजय ठाकुर, योगेश अग्रवाल, अजय, अशोक, राकेश, रौनक, अंकुर, केशव, गौतम, अशोक साहू, ट्रस्ट के मैनेजर लक्ष्मीचंद गुनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news