महासमुन्द

महासमुंद, 22 मार्च। जिले की सरायपाली पुलिस ने चोरी गई 3 मोटर साइकल बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
प्रार्थी सुकलाल निराला जंगलबेडा ने थाना सरायपाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 20 मार्च को अपनी मोटरसाइकिल में बेटे का आधार कार्ड बनाने के लिए सरायपाली आया था। मोटरसाइकिल को पोस्ट ऑफिस के सामने खड़ा करके पोस्ट ऑफिस अंदर आधार कार्ड बनाने के लिए गया था। शाम लगभग 4.30 बजे बाहर आया तो देखा कि मोटरसाइकिल नहीं है। आसपास के लोगों से पूछताछ कर पता तलाश किया कुछ पता नहीं चला। इस रिपोर्ट पर थाना सरायपाली में अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया। त्वरित कार्यवाही करते हुए विवेचना दौरान थाना प्रभारी आशीष वासनिक को मुखबीर से जानकारी मिली।
कि उडिय़ापारा निवासी अशोक अग्रवाल, राकेश पाण्डेय नाम का व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल अपने घर में छुपा कर रखे हुए हैं। सूचना की तस्दीक के लिए जवान रवाना हुए और आरोपी के घर दबिश दी। आरोपी अशोक अग्रवाल (45) वार्ड नंबर 12 उडिय़ापारा और राकेश पाण्डेय (42 वर्ष) वार्ड नंबर 12 उडिय़ापारा के घर से चोरी के 2 मोटर सायकल, 1 स्कूटी समेत गिरफ्तार किया।