दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 22 मार्च। नगर निगम के वित्तीय वर्ष 2023-24 के आहुत बजट बैठक में सत्ता पक्ष को घेरने सवालों की झड़ी लगाने प्रश्न चिन्हांकित करने भाजपा कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा की प्रमुख उपस्थिति में भाजपा पार्षदों की संयुक्त बैठक हुई। जिसमें विभागवार सभी विषयों पर चर्चा कर सवालों का ब्यौरा तैयार कर महापौर धीरज बाकलीवाल के सत्तीसन कांग्रेसी परिषद से जवाब मांग कर उनके नाकामियों को उजागर करने का निर्णय लिया गया।
नगर निगम में कांग्रेस पार्टी को सत्ता में काबिज हुए तीन वर्ष से अधिक का कार्यकाल बीत गए है, किंतु शहर के विकास में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ है। विधायक अरुण वोरा के निगम में आनावश्यक हस्तक्षेप व महापौर धीरज बाकलीवाल की निष्क्रियता के चलते प्रशानिक व्यवस्था लचर हो गया है। एक तरफ साफ-सफाई, बिजली पानी जैसे मूलभूत समस्या से जनता जूझ रही है और कई वार्डो में डायरियां फैल रही है तो वही मच्छरों से भी जनता बेहद परेशान है। भाजपा पार्षदों ने गंभीरता से चर्चा कर सभी का प्रश्नावली तैयार कर बजट बैठक के पूर्व पार्षदों द्वारा लगाए जाने वाले निर्धारित तिथि 23 मार्च के प्रश्नावधि में लगाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने सभी भाजपा पार्षदों से कहा कि महापौर धीरज बाकलीवाल की परिषद सभी मोर्चे पर फैल है, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है इन सभी विषयों पर सत्ता पक्ष से सदन में जवाब मांगने सभी पार्षदगण सभी विषयों पर बारीकी से अध्ययन कर प्रश्न लगाए ताकि सत्ता पक्ष को घेरकर हर मुद्दे पर जवाब मांगा जा सके।
बैठक में कांशीराम कोसरे, पार्षद गायत्री साहू, चंद्रशेखर चंद्राकर, देवनारायण चंद्राकर, नरेश तेजवानी, मनीष साहू, अजित वैद्य, ओमप्रकाश सेन, चमेली साहू, हेमा शर्मा, कुमारी साहू, योगेन्द्र साहू, जग्गी शर्मा, योगेन्द्र साहू आदि उपस्थित थे।
---------------