दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 22 मार्च। मितान योजना के माध्यम से विभिन्न प्रकार की जरूरी सेवाए मिल रही है, इस योजना में पैन कार्ड तथा 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड भी बनवाया जा सकता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मितान योजना में पैन कार्ड और आधार कार्ड को शामिल किया है अब लोग मितान के जरिए पैन कार्ड और आधार कार्ड भी बनवा रहे है।
पैन और बच्चों के आधार कार्ड को लेकर लोगों को चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, मितान योजना के तहत पैन कार्ड व आधार कार्ड जैसी जरूरी सेवा भी मिल रही है। इनकम टैक्स जैसे जरूरी सेवाओं में पैन कार्ड की आवश्यकता होती है तथा बैंकिंग सेवाओं में भी पैन कार्ड की जरूरत होती है, जिसको देखते हुए अब मितान योजना के तहत यह जरूरी पैन कार्ड बनवाया जा सकता है। इसके लिए केवल टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल करना होगा और मितान के माध्यम से पैन कार्ड की घर पहुंच सेवा मिलेगी। मितान योजना के तहत 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड बनाया जा रहा है, 2153 बच्चों का आधार कार्ड अब तक बन चुका है। मितान योजना के तहत विभिन्न प्रकार की 16 जरूरी सेवाओं के प्रमाण पत्र 5831 लोगों को मिल चुका है। मितान योजना के माध्यम से घर बैठे जन्म, मृत्यु, शादी, प्रमाण पत्र के साथ ही जाति प्रमाण पत्र, आय, निवास प्रमाण पत्र व गुमास्ता लाइसेंस की सुविधाएं भी मिल रही है और घर बैठे यह सभी प्रमाण पत्र प्राप्त हो रहे हैं।
महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास ने इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लोगों को दिलाने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। मितान योजना के तहत अब तक 524 विवाह प्रमाण पत्र, 174 मृत्यु प्रमाण पत्र, 219 जन्म प्रमाण पत्र, 68 दुकान स्थापना पंजीयन घर बैठे लोगों को मिल चुके हंै।