दुर्ग

चैत्र नवरात्रि के दौरान मंदिरों में चाक-चौबंद रखें व्यवस्था-वोरा
22-Mar-2023 3:17 PM
चैत्र नवरात्रि के दौरान मंदिरों में चाक-चौबंद रखें व्यवस्था-वोरा

दो और वार्डों की जनता को हमर क्लिनिक का जल्द मिलेगा लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 22  मार्च। 
विधायक अरुण वोरा ने चैत्र नवरात्रि प्रारंभ होने के पूर्व मंदिरों में साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था का जायजा लिया। प्रदेश भर की तरह दुर्ग शहरी क्षेत्र में भी प्रारंभ होने वाले नवरात्रि पर्व को पूरे उत्साह से मनाया जाता है। मंदिरों में ज्योति कलश रखा जाता है, जहाँ श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है, जिसमें प्रमुख रूप से चंडी मंदिर, शीतला मंदिर, भक्तों के यातायात व साफ-सफाई व प्रकाश यवस्था मंदिर से लगे तालाबों का विसर्जन कुंड की सफाई व आसपास चल रहे विकास कार्यों का अवलोकन करने विधायक अरुण वोरा पहुँचे थे। उन्होंने निगम अधिकारियों से कहा कि प्रतिवर्ष माँ ब लेश्वरी के दर्शन करने पदयात्री शहर से गुजरते हैं, जिसके लिए सुविधा केंद्र की व्यवस्था किया जाए एवं मोबाइल मेडिकल यूनिट भी तैनात रखे जाएं।

उन्होंने 22 स्लम बस्तियों में 25.25 लाख की लागत से बनने वाले हमर क्लिनिक में मरार पारा पानी टँकी के पास हमर क्लिनिक का भूमिपूजन किया जिसे निविदा के समय अवधि में जल्द पूर्ण कर मोहल्ला वासियो को समर्पित करने का अधिकारियों का निर्देश दिया।

वोरा ने कहा कि भूपेश सरकार अब अस्पतालों को घर के दरवाजे तक लेकर आई है लगातार नागरिक सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। क्लिनिक में एमबीबीएस डॉक्टर समेत नर्सिंग स्टाफ एवं मु त दवाएं उपलब्ध होने से आसपास के निवासियों छोटी-छोटी बीमारी के लिए जिला अस्पताल आने की आवश्यकता नहीं होगी । वोरा को 25 लाख की लागत से बन रहे समुदायिक भवन निर्माण में विलंब की शिकायत मिली व सीमेंटीकरण सडक़ का निर्माण देखा जिसमे गुणवत्ता देखी उसमे ओर सुधार को कहा वार्ड 5 व वार्ड 9 की डामरीकरण सडक़ बनाने के लिए वार्ड की जनता ने विधायक का आभार व्यक्त किया एवं मिनिस्टेडियम बैगा पारा में सुबह-सुबह पहुँचे विधायक को स्टेडियम में सुधार कार्य कराए जाने की मांग की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news