धमतरी

वृक्ष संपदा योजना, 6 सौ पौधे रोपे
22-Mar-2023 3:19 PM
वृक्ष संपदा योजना, 6 सौ पौधे रोपे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 22 मार्च। जिला स्तर पर वन विभाग द्वारा विश्रामपुर में निजी भूमि पर सागौन और नीलगिरी पौधे के 600 टिश्यू कल्चर का रोपण किया गया। मंगलवार को आयोजित वृक्ष संपदा कार्यक्रम में तुमराबहार बीट दक्षिण धमतरी सर्कल परिक्षेत्र धमतरी में स्थित डूबान क्षेत्र के ग्राम विश्रामपुर में आनंद पवार की निजी भूमि पर 270 पौधे टिश्यू कल्चर सागौन एवं 320 पौधे नीलगिरी के पौधे रोपकर जिले में इस योजना का आगाज किया गया।

जिले में इस योजना अंतर्गत 466 हितग्राहियों का चयन किया गया है। इन हितग्राहियों की 685 एकड़ भूमि में 4 लाख 2 हजार 253 पौधों का रोपण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विश्व वानिकी दिवस पर जिले में 13 हितग्राहियों के 29 एकड़ में 12 हजार 643 पौधों का रोपण किया गया। इसमें क्लोनल, नीलगिरी, टिशू कल्चर बांस, टिश्यू कल्चर सागौन, साधारण सागौन प्रजाति के पौधे भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को 5 एकड़ तक भूमि पर (अधिकतम पांच हजार) पौधों के रोपण के लिए शत-प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। इसी तरह पांच एकड़ से अधिक भूमि होने पर प्रति एकड़ अधिकतम एक हजार पौधे के लिए पात्र हितग्राहियों को वन विभाग द्वारा निर्धारित वित्तीय अनुदान का 50 प्रतिशत ही दिया जाएगा तथा शेष राशि किसानों को स्वयं वहन करना होगा। निजी शिक्षण संस्थाएं, निजी ट्रस्ट पंचायत, भूमि अनुबंध धारक, गैर शासकीय संस्थाएं जो अपने भूमि में रोपण करना चाहते हैं। पौधरोपण के लिए निर्धारित अंशदान का 50 प्रतिशत राशि दिया जाएगा।

67 हितग्राहियों को मिले 76.95 लाख

शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ के समन्वय से तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार के मुखिया की आकस्मिक मृत्यु, दुर्घटना जनित मृत्यु अथवा पूर्ण विकलांगता तथा आंशिक विकलांगता की दशा में अनुदान के तौर पर सहायता राशि उपलब्ध कराई जाती है। इसके तहत जिले के 67 हितग्राहियों को कुल 76 लाख 95 हजार रूपए की राशि उनके बैंक खातों में आरटीजीएस के माध्यम से डाली गई। समारोह में उनके परिजनों को 76 लाख 95 हजार रूपए के चेक सांकेतिक तौर पर जिला पंचायत सदस्य कविता बाबर, तारिणी चंद्राकर द्वारा दिया गया। डीएफओ मयंक पांडेय ने बताया कि योजना के तहत 18 से 49 आयु श्रेणी के हितग्राहियों को 2 लाख रुपए और 50 से 59 आयु वर्ग के हितग्राहियों को 30 हजार रुपए प्रति प्रकरण के मान से राशि दी जाती है।  इस अवसर कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी, एसपी प्रशांत ठाकुर, एसडीओ वन टीआर वर्मा, एफआर कोसरिया आदि मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news