दुर्ग
लेखापाल सह स्टोरकीपर पद के लिए दावा-आपत्ति 24 को
22-Mar-2023 3:21 PM

दुर्ग, 22 मार्च। लेखापाल सह स्टोरकीपर पद के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों का सारणीयन व पात्र एवं अपात्र की सूची तैयार कर दुर्ग जिले की वेबसाइट में अपलोड कर प्रकाशित किया जा रहा है। संबंधित आवेदक सूची से मिलान कर किसी प्रकार का दावा आपत्ति 23 मार्च को प्रात: 11 बजे से सायं 3 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कक्ष क्रमांक 07 में जमा करने की सूचना दी गई थी परंतु 23 को सामान्य अवकाश होने की स्थिति में 23 के स्थान पर 24 मार्च को वेबसाइट पर दिये गये निर्धारित प्रारूप में दावा-आपत्ति लिखित जमा कर सकते हैं। अन्य किसी भी प्रकार का दस्तावेज समयावधि पश्चात प्राप्त दावा आपत्ति पर किसी भी प्रकार का विचार नही किया जावेगा।