दुर्ग

दुर्ग, 22 मार्च। सामान की डिलीवरी करने कोरियर के लिए ऑनलाइन के जरिए मोबाइल से संपर्क करना प्रार्थी को भारी पड़ गया। अज्ञात मोबाइल धारक ने तीन बार में प्रार्थी के खाते से कुल 4,22,999 रुपए निकालकर ठगी कर लिया। प्रार्थी की शिकायत पर पदमनाभपुर थाना पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस के मुताबिक हनोदा रोड बोरसी निवासी हरीश कुमार टंडन का एसबीआई मंत्रालय ब्रांच नया रायपुर में अकाउंट है। 19 मार्च को उसने सामान की डिलीवरी करने के लिए ऑनलाइन कोरियर करने वाली कंपनी से संपर्क किया। इस पर सामने वाले व्यक्ति ने प्रार्थी को ओटीपी भेजा। ओटीपी को शेयर के जाने के बाद मोबाइल धारक ने नेट बैंकिंग आईडी पासवर्ड सहित अन्य जानकारी ली। इसके बाद मोबाइल धारक आरोपी ने प्रार्थी से कहा कि वह सामान की डिलीवरी देने के लिए कम से कम 5 रुपए का भुगतान तुरंत करें।
इस पर प्रार्थी ने 5 रुपए का ऑनलाइन भुगतान किया। कुछ देर बाद ही प्रार्थी के अकाउंट से थोड़ी थोड़ी देर के अंतराल में तीन बार में कुल 4,22,999 रुपये उसके खाते से कट गए। जब इसका मैसेज प्रार्थी को आया तब उसने तुरंत इसकी शिकायत पदमनाभपुर थाना में की।