रायपुर
मंत्रालय संघ और फेडरेशन ने भी कल चेट्रीचंड्र पर मांगा अवकाश
22-Mar-2023 5:37 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 मार्च। छत्तीसगढ़ मंत्रालय अधिकारी कर्मचारी संघ ने शासन से कल चेट्रीचंड्र पर्व पर नवा रायपुर के दफ्तरों के लिए भी अवकाश घोषित करने की मांग की है। संघ के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राजपूत ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन को कुछ देर पहले मांग पत्र सौंपा है। उन्होंने कहा कि नवा रायपुर विशेष अधिसूचित नगरीय क्षेत्र है। इसलिए यहां के लिए भी अवकाश घोषित करें। अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने भी मुख्य सचिव श्री जैन को पत्र सौंप कर कल अवकाश मांगा है।
उन्होंने कहा कि नवा रायपुर का क्षेत्र मंदिर हसौद नगर पालिका और अभनपुर में आता है। इसलिए सामान्य अवकाश दिया जाए। जिससे मंत्रालय, इंद्रावती भवन और अन्य दफ्तरों में कार्यरत सिंधी समाज के अधिकारी कर्मचारी त्योहार मना सकें।