रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 मार्च। रायपुर ऑटो मोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन (राडा) की ओर से ऑटो एक्सपो 2023 का आयोजन साइंस कालेज मैदान में 24 से 27 मार्च तक किया जाएगा। इस एक्सपो में सभी कंपनियों के डीलर्स अपने टू व्हीलर, कार, कमर्शियल व्हीकल, ट्रैक्टर्स, ऑटो मोबाइल्स इक्विपमेंट्स के अलावा यूज्ड कारों के प्रदर्शन व बिक्री के लिए रहेंगे।
(राडा) के अध्यक्ष विवेक गर्ग, उपाध्यक्ष रविन्द्र भसीन, सचिव कैलाश खेमानी, कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने संयुक्त पत्रकारवार्ता में बताया कि ऑटो एक्सपो 2023 साइंस कालेज मैदान में 24 मार्च से शुरू होगा। इसमें कई बड़े ब्रांड्स अपनी नई तकनीक की गाडिय़ों को प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें लगभग 100 ऑटो मोबाइल्स ब्रांड्स के साथ कंपनियों के डीलर्स हिस्सा लेंगे।
स्पॉट बुकिंग पर कंपनियां व डीलर्स एक्सपो पर छूट व ऑफर भी देंगे। स्पाट फाइनेंस की सुविधा भी एक्सपो में मिलेगी। इस बार एक्सपो विस्तारित स्वरूप में नजर आएगा जब चारो सेग्मेंट में व्हीकल कंपनियों डीलर्स व स्पेयर पार्ट्स एसोसिएशन के लगभग 200 स्टाल साथ पार्टिसिपेट कर रहे हैं। टायर ट्यूब बैटरी लुब्रिकेंट्स पार्ट्स कंपनियां भी शामिल रहेंगी। हर दिन नई गाडिय़ों की लांचिंग होगी। एक्सपो में पहुंचने वालों को आरटीओ की ओर से लाइंसेस बनाने की सुविधा भी प्रदान की जायेगी।
उन्होंने बताया कि ऑटो एक्सपो 2023 का उद्घाटन 24 मार्च की शाम 6 बजे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। अध्यक्षता करेंगे वन, आवास व पर्यावरण एंव परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ऑटो एक्सपो में एंटरटेनमेंट भी खास होगा। प्रसिद्ध बैंड व डांस ग्रुप और सेलिब्रिटी शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा फैशन शो, स्टंट शो, क्वीज कांटेस्ट, फायर का भी आयोजन किया जाएगा।