रायपुर
बीच की लाइन के मंत्री महामाया गए हैं...!
22-Mar-2023 5:48 PM

रायपुर, 22 मार्च। बुधवार को हिंदू नववर्ष,गुड़ीपाड़वा की बधाइयां विधानसभा में भी दी गई। स्पीकर चरणदास महंत ने सभी सदस्यों और प्रदेशवासियों को बधाई दी। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भी बधाई दी। अजय चंद्राकर ने स्पीकर से कहा कि नवरात्रि के पहले दिन की कार्रवाई में मंत्रियों की ओर की बीच की आसंदियां खाली है, सभी महामाया मंदिर गए हैं ? कौन सी कामना से गये हैं। रोज पेपरों में छप रहा है कि मोहन मरकाम जी बदल रहे हैं।