रायपुर
तेंदूपत्ता संग्राहकों की समस्याओं पर स्थगन अग्राह्य, विपक्ष का हंगामा
22-Mar-2023 5:57 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 मार्च। आज सदन में शून्यकाल के दौरान तेंदूपत्ता संग्राहकों की समस्याओं पर बीजेपी स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग की।
इसे स्पीकर चरणदास महंत ने अग्राह्य कर दिया। इस पर विपक्ष ने हंगामा किया। इससे सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शून्यकाल में तेंदूपत्ता संग्राहकों का मुद्दा उठाया था। उन्होंने तेंदूपत्ता संग्राहकों को मिलने वाली चरण पादुका, संग्राहकों को मिलने वाली राशि पर भी नजर होने का आरोप लगाया।इसके साथ ही कहा कि तेंदूपत्ते पारिश्रमिक पिछले चार वर्षों में कम हुआ है। भाजपा के ही नारायण चंदेल, धरमलाल कौशिक अजय चंद्राकर आदि ने भी अपनी बातें रखीं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे