रायपुर
चंद्राकर की सलाह -नशा सेवन अकादमी और शराबी न्याय योजना लागू करें सरकार
22-Mar-2023 5:59 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 22 मार्च। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने आज एक ट्वीट में कहा, कांग्रेस सरकार शराबबंदी नहीं करने जा रही है। उन्होंने शराबबंदी पर कांग्रेस सरकार पर तंज भी कसा हैं लिखा, छत्तीसगढ़ (प्तकांग्रेस शोषित) में कल प्तविधानसभा की अनुदान मांगों में ये स्पष्ट हो गया कि छ.ग. सरकार शराबबंदी नहीं करने जा रही है।
गंगा जल की कसम शायद किसी दूसरे विषय की थी, अब प्तछत्तीसगढ़ सरकार को प्तनशा सेवन करवाने के लिए अकादमी बनानी चाहिए और च्च्शराबी न्याय योजनाज्ज् लागू करनी चाहिए। शराबबंदी के लिए बनाए गए अध्ययन समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कल कहाथा, शराबबंदी के लिए वे जल्द ही रिपोर्ट सौंपेंगे। लेकिन बीजेपी शराबबंदी के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने की कोशिश कर रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे