सरगुजा

मांगों को ले एनएसयूआई ने कुलपति-कुलसचिव के साथ उच्च शिक्षा विभाग को भेजा पत्र
22-Mar-2023 7:14 PM
मांगों को ले एनएसयूआई ने कुलपति-कुलसचिव के साथ उच्च शिक्षा विभाग को भेजा पत्र

अंबिकापुर, 22 मार्च। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने संत गहिता गुरु विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुलसचिव से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा। 

मांग पत्र में बताया गया कि वीणा कन्या महाविद्यालय बिश्रामपुर लगभग 67 छात्राएं अध्ययनरत हैं। महाविद्यालय प्रशासन की लापरवाही से ये छात्र विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए। 

महाविद्यालय में बीसीए के 20 डीसीए के 23 पीजीडीसीए के 14 एवं बीए 10 छात्राए हैं, जो इस वर्ष महाविद्यालय प्रशासन की लापरवाही से परीक्षा देने से वंचित हो रहे हैं। प्रदेश महासचिव हिमांशु जायसवाल ने कहा कि हम विश्वविद्यालय प्रशासन 2 बिंदुओं पर मांग किए।

छात्रों की भविष्य को देखते हुए इन्हें विशेष परीक्षा करवाने जो परीक्षा शुरू हो चुकी है और जो बचे हुए परीक्षा है जिसकी शुरुआत अभी नहीं हुई है। पीजीडीसीए, डीसीए आदि छात्रों को परीक्षा देने की अनुमति प्रदान करने की मांग किया, साथ ही हमने एक पत्र उच्च शिक्षा विभाग को भी भेजा है।

हिमांशु ने कहा कि हम छात्रों के साथ खड़े हैं, अगर मांग पूरी नहीं होती है तो आंदोलन किया जाएगा। साथ ही छात्रों के साथ जो अन्याय हुआ उसके लिए जिम्मेदार कर्मचारियों पर एफआईआर करवाई जाएगी।

कुलसचिव ने तत्काल जांच कमेटी बना कर इस मामले के रिपोर्ट आने के बाद निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपने वालों में सुरेंद्र गुप्ता, गौतम गुप्ता, रजत सिंह, अभिषेक गुप्ता, प्रमोद, प्रियांशु, अनुज, संकेत आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news