दन्तेवाड़ा
रेत निकालते ट्रक पर कार्रवाई
22-Mar-2023 8:22 PM

बारसूर तहसीलदार द्वारा छापा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 22 मार्च। जिले में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है। जिसके तहत तहसीलदार बारसूर के द्वारा अवैध रूप से रेत उत्खनन कर परिवहन करने वाले एक टिप्पर चालक के खिलाफ कार्रवाई की गई।
तहसीलदार को सूचना मिली थी कि इंद्रावती नदी तट से लगातार अवैध रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। इसके आधार पर उन्होंने छापामार कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार अवैध रेत परिवहन करते पाये जाने पर ग्राम छिंदनार प.ह.न. 03 रा.नि.म. बारसूर तहसील स्थित इंद्रावती नदी से रेत उत्खनन कर अवैध परिवहन में लगे वाहन टिप्पर वाहन सीजी 18- एन. 2640 वाहन चालक गोलू यादव को गुमड़ा से जब्त करते हुए अग्रिम कार्रवाई की गई।