दन्तेवाड़ा
कार्यकर्ता-सहायिका हेतु आवेदन 12 अप्रैल तक
22-Mar-2023 8:28 PM

दंतेवाड़ा, 22 मार्च। एकीकृत बाल विकास किरन्दुल अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायत पोटाली पटेल पारा में एक पद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्राम हिराली में पटेल पारा-1, पुरंगेल पटेलपारा, ग्राम पंचायत गुमियापाल में बेंगपाल, बड़ेपल्ली स्कूल पारा, आलनार, ग्राम पंचायत बुरगुम में जोगापारा के आंगनबाड़ी केन्द्रों में 1-1 सहायिकाओं के पद रिक्त है। जिसकी भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन कार्यालयीन समय में 12 अप्रैल शाम 5.30 बजे तक सीधे जमा अथवा पंजीकृत डाक द्वारा भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना किरंदुल में सम्पर्क कर सकते है।