कोण्डागांव
मुलमुला वन परिक्षेत्र में पौधरोपण
22-Mar-2023 8:34 PM

कोण्डागांव, 22 मार्च। आज वन विभाग मुलमुला परिक्षेत्र में पौधरोपण किया और निशुल्क पौधे दिए।
वन परिक्षेत्र मुलमुला में 22 मार्च को मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजनांतर्गत ग्राम फुका गिरोला के हितग्राही लखमु पिता चैतुराम के निजी भूमि में टिश्यू कल्चर सागौन पौधों का रोपण किया गया। हितग्राही को पौधा निशुल्क प्रदान किया गया।
पौधरोपण में धीरेन्द्र कुमार मिश्रा वन परिक्षेत्र अधिकारी मुलमुला पीलाराम दीवान परिक्षेत्र सहायक मुलमुला हेमलता मंडावी, वनरक्षक फुका गिरोला ईश्वर सिंह कश्यप वनरक्षक का विशेष योगदान रहा।