महासमुन्द

चोरी हुई 14 चक्का ट्रक का आरोपी गिरफ्तार
22-Mar-2023 8:47 PM
चोरी हुई 14 चक्का ट्रक का आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 पिथौरा, 22 मार्च। कल समीप के अवतार ढाबा से चोरी गयी ट्रक पिथौरा पुलिस ने सायबर सेल की सहायता से तलाश कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्रार्थी सुनील अग्रवाल सरायपाली के द्वारा थाना पिथौरा महासमुन्द में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ट्रक ड्राईवर व हेल्पर दिलीप सेठ के साथ मंदिर हसौद में माल भरने के लिये मेरा 14 चक्का ट्रक  को लेकर सरायपाली से निकले थे। ट्रक के ड्राईवर सिरधर ने फोन करके बताया कि वापसी में अवतार ढाबा पिथौरा में चाय पीने रूके थे और ट्रक में चाबी लगा हुआ था तब हेल्पर दिलीप सेठ चोरी करने के नीयत से ट्रक को चोरी कर महासमुन्द की ओर ले गया। प्रार्थी के लिखित रिर्पोट पर थाना पिथौरा महासमुन्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था।घटना की सूचना के बाद पिथौरा पुलिस ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी।

पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेंद्र सिंह ने घटना की गंभीरता को देखते हुये तत्काल सायबर सेल महासमुन्द एवं थाना पिथौरा टीम को आरोपी को पकडऩे तत्काल 02 टीम का गठन किया गया। टीमो को अलग-अलग दिशाओं में सीसीटीवी फुटेज के मदद से चोरी हुये ट्रक वाहन एवं आरोपी दिलीप सेठ के बारे में जानकारी एकत्र करना प्रारंभ किया।सी सी। टीवी फुटेज में चोरी हुये ट्रक वाहन झलप, पटेवा रोड की तरफ जाते हुये दिखा। जिस पर टीम तत्काल रवाना हुई।पुलिस ने चोरी हुआ ट्रक सोनासिल्ली मोड के पास आरोपी दिलीप सेठ चोरी की गई ट्रक के साथ मिला जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।जिस पर उसने अपना नाम दिलीप सेठ उम्र 40 वर्ष सा. अर्जुन्डा थाना सरायपाली महासमुन्द का निवासी होना बताया।

आरोपी दिलीप सेठ से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि अवतार ढाबा के पास खडे 14 चक्का ट्रक को चोरी की नीयत से उक्त ट्रक चोरी किया। आरोपी से ट्रक वाहन कीमति 20,00,000/- रूपये जप्त कर थाना पिथौरा महासमुन्द में उक्त आरोपी के विरूद्ध धारा 379 भादवि. के तहत् कार्यवाही की गई है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news