कोण्डागांव
लीगल एड डिफेंस कौंसिल के रिक्त पदों पर संविदा भर्ती के लिए कल साक्षात्कार
22-Mar-2023 8:54 PM

कोण्डागांव, 22 मार्च। लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के अंतर्गत मुख्यालय स्तर पर चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल के एक पद, डिप्टी लीगल एड डिफेंस कौंसिल के एक पद तथा असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस कौंसिल के 2 पदों पर संविदा भर्ती हेतु 21 मार्च तक आवेदनकर्ता अभ्यर्थियों का 24 मार्च को प्रात: साढ़े 8 बजे से पुराना व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित मध्यस्थता केन्द्र कोण्डागांव में साक्षात्कार आयोजित किया गया है। अभ्यर्थियों की पदवार सूची एवं साक्षात्कार की समय का अवलोकन जिला न्यायालय कोण्डागांव के वेबसाईट पर किया जा सकता है।