बस्तर
केन्द्रीय गृहमंत्री का बस्तर प्रवास, एयरपोर्ट और करनपुर सीआरपीएफ कैंप से 5 किमी की परिधि में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध
22-Mar-2023 9:20 PM

जगदलपुर, 22 मार्च। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 24 और 25 मार्च को प्रस्तावित बस्तर प्रवास को देखते हुए जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर चंदन कुमार द्वारा इन दोनों दिनों में मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर तथा 201 कोबरा सी.आर.पी.एफ. कैम्प करनपुर से 5 किलोमीटर की परिधि में सभी प्रकार के ड्रोन के संचालन को प्रतिबंधित किया गया है।