दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 22 मार्च। मां की हत्या करने वाले सौतेले बेटे को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार थाना फरसपाल अंतर्गत गांव कंवलनार में लखमे कडिय़ाम की लाश उसके बेडरूम में संदिग्ध हालत में मिली। मृतका के गले पर निशान बने हुए थे, वहीं उसके द्वारा संघर्ष की जाने के प्रमाण भी मिले। पुलिस द्वारा शव का पंचनामा लेकर पोस्टमार्टम कराया गया। संक्षिप्त पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का कारण गला घोंटना सामने आया।
मामले की गंभीरता के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार वर्मन के मार्गदर्शन में टीम गठित की। पुलिस ने मामले की बारीकी से विवेचना की। इसी कड़ी में मृतका के सौतेले पुत्र राजकुमार उम्र 30 वर्ष से कड़ाई से पूछताछ की। जिसमें उसने हत्या करने की स्वीकारोक्ति की। हत्यारे ने मच्छरदानी की नायलॉन रस्सी से लखमे के कमरे में ही उसका गला घोट दिया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई । इस सफलता में थाना प्रभारी एमएस लहरे और उनकी टीम का सराहनीय योगदान था।