महासमुन्द

अभिजीत मुहूर्त में महामाया मंदिर में प्रमुख ज्योत प्रज्जवलित
23-Mar-2023 2:14 PM
अभिजीत मुहूर्त में महामाया मंदिर में प्रमुख ज्योत प्रज्जवलित

बेलसोंडा शीतला मंदिर में 69 ज्योति प्रज्जवलित

कोडारबांध खल्लारी मंदिर में 435 मनोकामना ज्योति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 23 मार्च।
बुधवार को अभिजीत मुहूर्त शहर की अधिष्ठात्री देवी महामाया के मंदिर में प्रमुख ज्योत प्रज्जवलित की गई। मंदिर के  पुजारी और मंदिर समिति के सदस्यों ने प्रमुख ज्योत जलाई। शाम तक सभी मनोकामना ज्योत प्रज्ज्वलित कर ली गई। जिले के खल्लारी माता, चंडी मंदिर, बागबाहरा चंडी मंदिर में भारी तादात में श्रद्धालु पहुंचे थे।शहर के अधिकांश लोग उपवास पर चल रहे हैं।

ग्राम बेलसोंडा स्थित शीतला माता मंदिर में ज्योत जंवारा में ज्योति प्रज्वलन गांव के सरपंच भामिनी पोखन चंद्राकर और  अपने पंचों तथा ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में किया गया। ग्राम पुरोहित व्यासनारायण तिवारी ने विधि विधान से पूजा पाठ किया।  सरपंच भामिनी ने ज्योति प्रज्ज्वलित कर समस्त ग्रामीणों को हिंदू नववर्ष तथा नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी। इस बार यहां कुल 69 ज्योति प्रज्जवलित की गई है। पंचायत के 15 पंचों ने भी माता शीतला मंदिर में ज्योत जलाए हैं। इस अवसर पर विजया देशमुख, रामसहाय साहू, डा. घनश्याम चंद्राकर, तुलसीराम सेन, समिति अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू, सचिव उदेराम साहू, रामकृष्णा चंद्राकर, देवचंद साहू, महेश धीवर, कन्हैया यादव, आनंद यादव, लखन चंद्राकर, नेतु चंद्राकर, शिव यादव, प्रकाश चंद्राकर, गजानंद चंद्राकर, बैगा खोरबाहरा राम धीवर, धनी धीवर, पंच बलराम चंद्राकर, प्रकाश साहू, हेमा साहू, सरस्वती साहू, सावित्री चंद्राकर, त्रिवेणी चंद्राकर, मीनू चंद्राकर, माता सेवक लक्ष्य चंद्राकर, तेजेश्वर चंद्राकर, रवि यादव, लक्की यादव उपस्थित थे।

नेशनल हाइवे 53 स्थित कोडारबांध खल्लारी मंदिर में 435 मनोकामना ज्योत के साथ वासंतेय चैत्र नवरात्र महोत्सव का शुभारंभ हुआ है। समिति अध्यक्ष किशोर चन्द्राकर ने बताया कि इस नवरात्रि में 435 श्रद्धालुओं ने मनोकामना ज्योत कलश स्थापित करवाया है। 22 मार्च को पूर्वान्ह साढ़े 11 से दोपहर साढ़े 12 बजे के बीच घट स्थापना का अनुष्ठान पंडित अरविन्द पाण्डेय द्वारा किया गया।

कोडार में 26 मार्च को पंचमी श्रृंगार पूजा, 28 मार्च को महानिशा काल रात्रि पूजा होगी। इसी प्रकार 29 मार्च को महाष्टमी पूजा हवन सुबह 10 बजे से, 11 बजे से पूर्णाहूति, दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर कन्या पूजन व कन्या भोज होगा। वहीं 30 मार्च को सुबह 10 बजे से जवारा विसर्जन, रामनवमीं व्रत और प्रसादी वितरण के साथ महोत्सव का समापन होगा। दैनंदिन पूजा-पाठ पुजारी द्वय हरीश दुबे, मनोज दुबे व जंवारा सेवा पंडा सुखराम यादव की अगुवाई में संपन्न होगी। चाक-चौबंद व्यवस्था बनाये रखने के लिये नवरात्रि के पूर्व बैठक में नंदलाल पटेल, जगदीश ध्रुव, राजेश्वर खरे, रविन्द्र चन्द्राकर,हेमन्त चन्द्राकर, सुनील चन्द्राकर,जनक राम साहू, सालिकराम पटेल, डोमार नेताम, डेविड चन्द्राकर,लीलाधर पटेल, दामोदर यादव एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। महोत्सव के दौरान माता सेवा के लिये आसपास के ग्रामों के जसगीत टोलियों को आमंत्रित किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news